बच्चों का भविष्य गढ़ रहा है संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल : अपार समाहर्ता
बच्चों का भविष्य गढ़ रहा है संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल : अपार समाहर्ता
वार्षिकोत्सव समारोह में छात्र – छात्राओं ने प्रतिभा का किया बेहतर प्रदर्शन प्रतिनिधि, विश्रामपुर रेहला संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन अपार समाहर्ता कुंदन कुमार, जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी असीम कुमार, विश्रामपुर अंचलाधिकारी राकेश तिवारी, स्कूल के निदेशक साइमन मैथ्यू एस्ले व साइमन एजुकेशनल ट्रस्ट की सचिव रीना ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य अतिथि अपार समाहर्ता श्री कुमार ने कहा कि स्कूल से ही बच्चों का भविष्य तय होता है. इस बात की प्रसन्नता है कि रेहला का संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल बच्चों का बेहतर भविष्य गढ़ रहा है. इसके लिए स्कूल प्रबंधन बधाई के पात्र है. उन्होंने स्कूली छात्र – छात्राओं के प्रतिभा की तारीफ की. विशिष्ठ अतिथि असीम कुमार ने कहा कि संत पॉल कॉन्वेंट स्कूल बच्चों को अनुशासन के साथ संस्कारयुक्त शिक्षा दे रहा है. यही कारण है कि यहां के बच्चे प्रतिभावान हैं. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. निदेशक श्री एस्ले ने कहा कि इस विद्यालय के लि केवल एक आयोजन मात्र नहीं है,बल्कि हमारी शिक्षा व प्रयासों का एक उत्सव है. समारोह के दौरान छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमे छात्र – छात्राओं ने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया. गीत – नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने अतिथियों व शिक्षक – शिक्षिकाओं को मोमेटो व शॉल भेंटकर सम्मानित किया. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, शशिनाथ चौबे, महेंद्र नाथ चौबे, सुशील शुक्ला, राजन पांडेय, अधिवक्ता सुधीर चौबे, संजू सिंह, रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष आलोक शुक्ला, विनोद कुमार, आफताब आलम, इंजीनियर नंदकिशोर भारती, मुकेश अग्रवाल, विमल कुमार, राजीव पांडेय, प्रमोद केशरी, प्राचार्य मोनिका एक्का सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
