यात्री सुविधाओं को लेकर सद्भावना चौकड़ी ने दिया ज्ञापन
यात्री सुविधाओं को लेकर सद्भावना चौकड़ी ने दिया ज्ञापन
हुसैनाबाद. डीडीयू रेलखंड का जपला रेलवे स्टेशन को भीड़ वाला स्टेशनों में एक है. यहां से रेलवे को राजस्व भी भी अच्छी है. बावजूद इसके रेलवे द्वारा यात्री सुविधाओं को नजरअंदाज की जा रही है. इसको लेकर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति सह सद्भावना चौकड़ी ने संरक्षक एजाज हुसैन उर्फ छेदी खां के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा. डीडीयू के रेल प्रबंधक के नाम स्थानीय प्रबंधक द्वारा दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि जपला स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर हमेशा मालगाड़ी खड़ी रहती है. जिसके कारण अधिकांश मेल, एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन पर रुकती हैं. जिसके कारण यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. दिये गये ज्ञापन में रेल प्रशासन से यात्रियों की सुविधा को देखते हुए या तो समतल फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने या फिर मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ही सुनिश्चित करने की मांग की गयी है. मौके पर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति सह सद्भावना चौकड़ी के संरक्षक एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, अब्बास अंसारी, बबन सिंह,एमडी खालिद, जितेंद्र सोनी, केदार सिंह, मनोज शर्मा, इम्तियाज आलम, जीशान, रहमान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
