लुटेरों ने पुलिस बनकर पांच लाख का जेवर लूटा
अज्ञात अपराधियों ने आभूषण कारोबारी से करीब पांच लाख मूल्य की जेवरात की ठगी कर लिया गया.
हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के एनएच-139 पर रक्सेल तेंदुआ गेट के पास दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने आभूषण कारोबारी से करीब पांच लाख मूल्य की जेवरात की ठगी कर लिया गया. भुक्तभोगी अवधेश प्रसाद बिहार के अंबा का रहने वाला है. इस संबंध में हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. भुक्तभोगी अवधेश ने बताया कि लूटेरों ने पुलिस बताकर मेरी स्कूटी रोकवाया. वाहन जांच के नाम पर डिक्की खुलवाया.इसके बाद डिक्की में रखे जितिया, बाली, टप, लॉकेट, नथुनी सहित 24 जोड़ी आभूषण लेकर फरार हो गये. उसने बताया कि ढाब गांव की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में घटना को लुटेरों ने अंजाम दिया. थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
