रेड़मा ठाकुरबाड़ी के कॉम्पलेक्स में खुला धार्मिक पुस्तकालय
रेड़मा ठाकुरबाड़ी के कॉम्पलेक्स में खुला धार्मिक पुस्तकालय
मेदिनीनगर. शहर के रेड़मा ठाकुरबाड़ी परिसर स्थित राधाकृष्ण कॉम्पलेकस में धार्मिक पुस्तकालय सह विवाह सूचना केंद्र खोला गया. मुख्य अतिथि मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष सह सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार तिवारी ने इसका उदघाटन किया. इससे पहले मंदिर के पुजारी पंडित प्रदीप पाठक ने विधिवत पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. समिति के अध्यक्ष श्री तिवारी ने कहा कि धार्मिक पुस्तकालय सह विवाह सूचना केंद्र खुलने से लोगों को सहूलियत होगी. पुस्तकालय में धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार उसका अध्ययन कर सकते है. विवाह सूचना केंद्र में शादी के योग्य लड़का व लड़की का बायोडाटा संग्रह किया जायेगा, ताकि लोगों को शादी विवाह करने में सहूलियत हो सके. इस कार्य के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है. निदेशक प्रेम कमल तिवारी ने धार्मिक पुस्तकें उपलब्ध करायी है. मंदिर विकास समिति की देखरेख में इस केंद्र का संचालन किया जायेगा. बसंत तिवारी को पुस्तकालय व अजय तिवारी अकेला को विवाह सूचना केंद्र का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें 11 सदस्यीय कमेटी गठन करने की जिम्मेवारी दी गयी है. मौके पर सुनील तिवारी, आनंद मुरारी तिवारी, दिलीप तिवारी उर्फ मिंटु, अमित तिवारी, शशि तिवारी, कुणाल तिवारी, मुन्ना कुमार, विमलेष तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
