पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रेडबुल ने सेमीफाइनल में बनायी जगह

पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट में रेडबुल ने सेमीफाइनल में बनायी जगह

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:12 PM

मेदिनीनगर. दिशोम गुरु शिबू सोरेन मेमोरियल पलामू कप क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन शुक्रवार को रोमांचक मुकाबला हुआ. जीएलए कॉलेज के मैदान में रेडबुल व राइजिंग स्टार के बीच क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया. रेडबुल टीम के खिलाड़ियों ने खेल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए राइजिंग स्टार को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 142 रनों का लक्ष्य रखा. जवाबी पारी खेलने उतरी रेडबुल की टीम ने आक्रामक बल्लेबाज़ी करते हुए नौ ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. समीर अंसारी ने सिर्फ 12 गेंदों में 37 रन बनाये. आयोजन समिति ने उसे मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया. झामुमो के युवा नेता प्रवीण तिवारी ने ट्रॉफी देकर उसे सम्मानित किया. आयोजक सन्नी शुक्ला व आशुतोष विनायक ने बताया कि शनिवार को पलामू पुलिस व बारालोटा इलेवन टीम के बीच मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है