पांडू प्रखंड कार्यालय में कोई भी पदाधिकारी नही पहुंचे

पलामू जिले में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कहीं पदाधिकारी उपस्थित, कहीं अनुपस्थित ,जनता परेशान

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:11 PM

पलामू जिले में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कहीं पदाधिकारी उपस्थित, कहीं अनुपस्थित ,जनता परेशान

प्रभात खबर टीम : मेदिनीनगर प्रखंड कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों का समय पर नहीं पहुंचना एक बड़ी समस्या है. कार्यालय में अधिकारियों के नहीं पहुंचने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन इसका सीधा असर जनता पर पड़ता है. अपने काम के लिए पहुंचे ग्रामीण घंटों इंतजार करते हैं और उनका समय बर्बाद होता है. कई बार उन्हें खाली कुर्सियां और बंद दरवाजे मिलते हैं. जरूरतमंद लोग अपनी आवश्यकता को देखते हुए प्रखंड कार्यालय बड़ी उम्मीद से पहुंचते हैं लेकिन कई लोगों को जब यह जानकारी मिलती है कि अमुक पदाधिकारी अपने कार्यालय में आज मौजूद नहीं है तो उन्हें निराशा हाथ लगती है.

कई दिन चक्कर लगाने के बाद भी नहीं मिलते पदाधिकारी

कई बार तो ऐसा भी होता है कि पदाधिकारियों से मुलाकात करने के लिए कई दिन प्रखंड कार्यालय अथवा अंचल कार्यालय का चक्कर लगाते हैं. फिर भी उनकी मुलाकात पदाधिकारी से नहीं होती है. लोगों के पहुंचने पर यह कहा जाता है कि पदाधिकारी जिला स्तरीय बैठक में गये हैं. इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता है कि प्रखंड व अंचल के कई अधिकारी जिला मुख्यालय में होने वाली मीटिंग्स में शामिल होते हैं. जिससे प्रखंड कार्यालय का कार्य प्रभावित होता है. लोगों का कहना है कि कुछ मामलों में, अधिकारी और कर्मचारी जानबूझकर देर से आते हैं या काम टालते हैं, जैसा कि कई निरीक्षणों में सामने आया है. इतना ही नहीं मुख्यालय से दूर रहने वाले अधिकारियों के लिए समय पर पहुंचना मुश्किल हो सकता है. अधिकारी नियमित निरीक्षण कर समय पर आने और काम करने का निर्देश देते हैं पर स्थिति अक्सर नहीं बदलती है.कई बार त्योहारों या विशेष अवसरों के कारण अधिकारी देर से पहुंचते हैं या छुट्टी ले लेते हैं.

वरिष्ठ अधिकारी अक्सर प्रखंड कार्यालयों का अचानक निरीक्षण करते हैं. इस दौरान विलंब से आने वालों को फटकार लगायी जाती है और समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया जाता है. हैरानी की बात तब होती है जब किसी बड़े अधिकारी का आगमन प्रखंड कार्यालय में होने वाला होता है. उस समय सभी पदाधिकारी समय पर मौजूद होते हैं सभी ऑफिस में सब कुछ दुरुस्त दिखाई देता है. लेकिन जैसे ही जिला स्तरीय पदाधिकारी का प्रस्थान होता है सब कुछ पूर्ववत दिखाई देने लगता है.

शुक्रवार को सुबह 11:00 से 12:00 तक के बीच में प्रभात खबर के प्रखंड के प्रतिनिधि प्रखंड सह कार्यालय पहुंचे वहां का नजारा क्या था प्रस्तुत है.

दोपहर दो बजे तक खाली पड़ा था कार्यालय

शुक्रवार को दोपहर दो बजे तक कई कार्यालयों की कुर्सियां खाली पड़ी थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अमित कुमार क्षेत्र भ्रमण से 2.15 बजे प्रखंड कार्यालय पहुंचे. मनरेगा बीपीओ स्वीटी सिन्हा 1.35 बजे कार्यालय पहुंची. कार्यालय के सभागार में प्रशिक्षण चल रहा था. जिसमें पंचायत सचिव शामिल थे. लेकिन पदाधिकारी को नहीं रहने के कारण ग्रामीण परेशान दिखे.

बीडीओ, बीपीओ, नाजिर सहित कई कर्मियों की थी कुर्सी खाली

शुक्रवार को सुबह करीब 11:39 बजे तक प्रखंड कार्यालय में कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे. बीडीओ भी अपने कार्यालय में नहीं थे, वहीं बीपीओ, नाजिर सहित कई कर्मी का कुर्सी खाली पड़ी थी. क्षेत्र से आये लोग अपने काम को बिना कराये लौट गये. बेलहारा गांव के सुरेंद्र सिंह आवास योजना से संबंधित काम के लिए ब्लॉक परिसर में बैठे थे, लेकिन संबंधित विभाग के कर्मी उपस्थित नहीं थे जिसके कारण उनका काम नहीं हो सका. बताया गया बीडीओ सह सीओ रणवीर कुमार मोहम्मदगंज प्रखंड के भी प्रभार में हैं, बीडीओ सह सीओ का पद प्रभार में रहने से लोगों का काम समय पर निष्पादन नहीं हो पाता है.

बीडीओ को छोड़कर सभी कर्मचारी थे मौजूद

तरहसी प्रखंड कार्यालय में बीडीओ को छोड़कर लगभग सभी कर्मी उपस्थित थे. तरहसी बीडीओ मूल रूप से लेस्लीगंज में पदस्थापित हैं. लेकिन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार को तरहसी में कार्य दिवस होता है. सूचना के मुताबिक पलामू डीसी को लेस्लीगंज में आने के कारण बीडीओ साहिबा तरहसी आगमन नहीं हो सका, हालांकि उनके आगमन नहीं होने से कोई काम प्रभावित नहीं हुआ.अंचल कार्यालय में सीओ मदन सुमन अपने कार्मिकों के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है