सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन घायल

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:10 PM

हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के कौवाखोह स्थित एनएच-139 पर शुक्रवार की देर शाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो (जेएच03 एआर 6696) ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों वाहन क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गया. दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार खड़गपुर गांव के 30 वर्षीय सुनील राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. घायलों में ढाब गांव के 25 वर्षीय जितेंद्र कुमार, 55 वर्षीय पनवा देवी व 21 वर्षीय प्रतिमा कुमारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार प्रतिमा कुमारी को प्रसव के लिए सीएचसी हरिहरगंज लाने के दौरान स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पिकअप से जा टकरायी. घटना के बाद घायलों को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है