पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट किया

पुलिस ने अफीम की खेती को नष्ट किया

By Akarsh Aniket | December 12, 2025 9:17 PM

मेदिनीनगर. जिले के मनातू थाना क्षेत्र के अपटी जंगल में अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया. मनातू पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. गुप्त सूचना पर पुलिस ने करीब पांच एकड़ में भूमि में अवैध रूप की जा रही खेती को नष्ट किया. पुलिस ने बताया कि अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिह्नित कर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने बताया कि ड्रोन कैमरा का सहारा लिया गया था. इसके बाद खेत में लगाया गया फसल को ट्रैक्टर से नष्ट करा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है