चार करोड़ 73 लाख 83 हजार की लागत से बनेगा अत्याधुनिक अधिवक्ता संघ का भवन
चार करोड़ 73 लाख 83 हजार की लागत से बनेगा अत्याधुनिक अधिवक्ता संघ का भवन
133 वर्ष पुराना पलामू जिला अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण की मिली स्वीकृति प्रतिनिधि : मेदिनीनगर पलामू जिला अधिवक्ता संघ के भवन निर्माण का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है. सरकार और प्रशासन की सक्रियता से अत्याधुनिक सुविधा युक्त भवन निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. इस भवन का निर्माण चार करोड़ 73 लाख 83 हजार 800 रुपये की लागत से होना है. भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा और भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता की तकनीकी स्वीकृति के बाद प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त हुई. संघ के महासचिव अजय कुमार पांडेय ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, तत्कालीन पीडीजे नीरज कुमार श्रीवास्तव, तत्कालीन डीसी शशि रंजन, महाधिवक्ता राजीव रंजन, सांसद वीडी राम, विधायक शशिभूषण मेहता, बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति उपाध्यक्ष विमला कुमारी तथा भवन प्रमंडल के अभियंता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि इनकी सक्रियता और सहयोग से अधिवक्ताओं की चिरप्रतिक्षित मांग पूरी होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला भवन का निर्माण होगा प्राक्कलन के अनुसार ग्राउंड फ्लोर सहित चार मंजिला भवन का निर्माण होगा. प्रत्येक मंजिल पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल, वाहन पार्किंग, लिफ्ट, पार्क और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. पलामू जिला अधिवक्ता संघ का गठन वर्ष 1892 में हुआ था. उस समय खपरैल भवन में अधिवक्ताओं द्वारा काम किया जाता था. बाद में जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कुछ पक्का भवन बना, लेकिन वह अपर्याप्त साबित हुआ. वर्तमान में संघ के 750 से अधिक सदस्य हैं और भवन व सुविधाओं के अभाव में उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. मार्च 2023 में महासचिव चुने जाने के बाद अजय पांडेय ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को दूर करने और भवन निर्माण कराने का संकल्प लिया. उन्होंने निरंतर प्रयास कर इस दिशा में सार्थक पहल की. उनके प्रयासों से ही निगम प्रशासन के सहयोग से शौचालय निर्माण और पलामू सांसद व पांकी विधायक के सहयोग से भवन निर्माण कार्य की प्रक्रिया आगे बढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
