राउमवि एकडरी को स्वच्छता में मिला फाइव स्टार
राउमवि एकडरी को स्वच्छता में मिला फाइव स्टार
हुसैनाबाद. प्रखंड के पथरा पंचायत के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार रेटिंग में फाइव स्टार मिला है. निर्धारित मापदंड के अनुसार विद्यालय की कुल 120 में 109.35 अंक मिला है. इसकी जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्मल कुमार ने बताया कि वाटर-15 में 13.85, टायलेट 16 में 11.70, हैंड वाशिंग सात में सात, ऑन एम 21 में 19.5, बिहैवियर कैपेसिटी बिल्डिंग-15 में 15 ,क्लाइमेट-39 में 36.25 एमएचएम सात में छह अंक मिले हैं. उन्होंने बताया कि यह सफलता बाल संसद, अभिभावकों का सहयोग, शिक्षकों की टीम भावना के साथ कार्य करने का प्रतिफल है.उन्होंने कहा कि बच्चों का लगन व शिक्षकों के सही मार्ग दर्शन के कारण चार बच्चों अनुज कुमार यादव, अविनाश कुमार, रितिक राज, प्रिंस कुमार ने नेशनल कम मेरिट छात्रवृति परीक्षा में सफलता हासिल की है. विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. पंचायत के मुखिया नरेश पासवान ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय में टीम वर्क सराहनीय है. बच्चों के भविष्य निर्माण में सक्रियता के लिए सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने पंचायत के अन्य विद्यालय को भी अपने कार्यों के प्रति सजग रहने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
