Ration Card : क्या आपको भी 5 किलो की जगह पर 4 किलो अनाज देता है राशन दुकानदार?
Ration Card : झारखंड के मेदिनीनगर में लोगों ने डीसी से कम राशन देने की शिकायत की. इसके बाद जांच के आदेश दिए गए हैं.
Ration Card : झारखंड के मेदिनीनगर से एक खबर आ रही है. बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जनता दरबार का आयोजन हुआ. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने डीसी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. डीसी समीरा ने लोगों की शिकायतों व समस्याओं को गंभीरता से सुना और कार्रवाई का भरोसा दिया.
उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सभी मामले में त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी. नावाबाजार के विपिन बिहारी मेहता ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार की शिकायत की. उन्होंने डीसी को बताया कि डीलर मनमाने तरीके से राशन वितरण करते हैं. निर्धारित मात्रा पांच किलो की जगह पर चार किलो अनाज दिया जाता है. इस तरह डीलर के द्वारा राशन कार्ड धारियों को प्रति यूनिट एक किलो अनाज कम दिया जा रहा है. जब कार्डधारी इसका विरोध करते हैं तो डीलर राशन कार्ड रद्द कराने की धमकी देता है. डीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और जांच का आदेश दिया है. डीसी ने लोगों को आश्वस्त किया कि टीम गठित कर मामले की जांच करायी जायेगी और दोषी डीलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
जमीन का दाखिल खारिज नहीं कर रहे हैं अंचलाधिकारी
उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र के उपेंद्र मेहता ने डीसी को बताया कि सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता के आदेश के बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा जमीन का दाखिल खारिज नहीं कर रहे हैं. चैनपुर से आये राजेश गुप्ता ने अपने हिस्से की ज़मीन का ऑनलाइन इंट्री कराने का आग्रह किया. इसी तरह जनता दरबार में लोगों ने राजस्व,जमीन विवाद,सामाजिक सुरक्षा योजना,दोहरी जमाबंदी रद्द करने,पेंशन, जमीन दाखिल खारिज सहित अन्य समस्याओं से जुड़ा आवेदन देकर त्वरित कार्रवाई करने की जरूरत बताया.
