नशा मुक्ति के खिलाफ जीएलए कॉलेज में निकला रैली

जीएलए कॉलेज में झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान व अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | June 26, 2025 5:33 PM

फोटो 26 डालपीएच 23 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर जीएलए कॉलेज में झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निर्देश पर नशा मुक्ति अभियान व अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस का आयोजन किया गया. नशा मुक्ति अभियान के तहत कॉलेज के मुख्य द्वार से मुख्य सड़क तक एक मानव श्रृंखला बनायी गयी. रैली का आयोजन किया गया. इसके बाद कॉलेज सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का परिचय डॉ वीरेंद्र कुमार व स्वागत संबोधन डॉ भावना सिंह ने किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ आइजी खलखो ने छात्र छात्राओं से नशापान से दूर रहने की सलाह दी. इस अवसर पर वरदान चेरिटेबल ट्रस्ट की सचिव शर्मीला वर्मा ने नशापान मुक्ति विषय पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी जीवन में नशा के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला. डॉ रविशंकर ने परिवार में नशा के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला. डॉ राघवेंद्र सिंह ने युवाओं को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. एनपीयू के एनएसएस समन्वयक डॉ प्रदीप कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की. दूसरे सेशन में इंटरनेशनल ओलंपिक डे के विषय पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रेजेंटेशन दिया गया. डॉ संजय बाड़ा ने ओलिंपिक खेलों के इतिहास पर प्रकाश डाला. डॉ राघवेंद्र सिंह ने विद्यार्थी जीवन में खेल के प्रति लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार,डॉ रवि शंकर, डॉ राघवेंद्र सिंह,वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की राखी सोनी योग प्रशिक्षिका, मनीष तिवारी, डॉ आशुतोष पांडे, डॉ सौरभ, एनएसएस के स्वयं सेवक, बीएड विभाग के शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है