घासीदाग पंचायत का राजखाड़ गांव बना टापू, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

घासीदाग पंचायत का राजखाड़ गांव बना टापू, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क

By SHAILESH AMBASHTHA | August 23, 2025 10:43 PM

विश्रामपुर ़ प्रखंड के घासीदाग पंचायत स्थित राजखाड़ गांव में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के बाद हालात गंभीर हो गया है. गांव टापू में तब्दील हो चुका है और उसका प्रखंड तथा जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. धुरिया नदी पर पुल नहीं, एकमात्र रास्ता अवरुद्ध राजखाड़ गांव जाने के लिए केवल एक कच्चा रास्ता है, जो बारिश के बाद पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुका है. इसी रास्ते में पड़ने वाली धुरिया नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिससे गांव का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, धुरिया नदी पर पुल का वर्षों से इंतजार हो रहा है, लेकिन अब तक न तो पक्की सड़क बनी और न ही पुल का निर्माण हुआ. बच्चे जोखिम में, बीमार महिला को खटिया पर पार कराया नदी स्थानीय बच्चों को स्कूल जाने के लिए भी धुरिया नदी पार करनी पड़ती है, जिससे उनकी जान पर हमेशा खतरा बना रहता है. शनिवार को गांव की एक वृद्ध महिला धनेश्वरी देवी की तबीयत बिगड़ने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खटिया पर लिटाकर नदी पार कराया और फिर पांडु इलाज के लिए ले गये. इस घटना ने ग्रामीणों की मुश्किलों को उजागर कर दिया है. पंचायत मुख्यालय से भी कटा संपर्क, प्रशासन से कई बार गुहार ग्रामीण सुनील राम ने बताया कि राजखाड़ गांव अब पंचायत मुख्यालय से भी पूरी तरह अलग-थलग हो गया है. ग्रामीण पंचायत सचिवालय तक भी जरूरी कामों के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं. मुखिया अंजू कुमारी ने बताया कि उन्होंने विधायक, सांसद और जिला प्रशासन से कई बार पक्की सड़क और पुल निर्माण की मांग की है. बावजूद इसके अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. हर बार की तरह इस बार भी गांव बारिश के साथ एकांतवास झेल रहा है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि धुरिया नदी पर जल्द से जल्द पुल का निर्माण कराया जाये और राजखाड़ गांव तक पक्की सड़क बनायी जाये, ताकि हर साल बारिश में गांव को टापू बनने से रोका जा सके. फिलहाल गांव में सरकारी उपेक्षा और अनदेखी के खिलाफ नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है