रेलवे ने रुद्रास्त्र नाम से चलायी गयी 354 वैगन की मालगाड़ी
रेलवे ने रुद्रास्त्र नाम से चलायी गयी 354 वैगन की मालगाड़ी
मेदिनीनगर. रेलवे ने एक साथ छह मालगाड़ी के 354 बैगन को एक साथ चलाने का ट्रायल किया है. इसका नाम रुद्रास्त्र दिया गया है. मालगाड़ी शुक्रवार की रात 9.30 बजे डालटनगंज स्टेशन से गुजरी. स्टेशन को पार करने में पूरे 5.40 मिनट का समय लगा. इसकी औसत गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा थी. हर मालगाड़ी में 58 वैगन, एक गार्ड बोगी के बाद एक इंजन लगे थे. इसमें 18 रेलवे कर्मचारी सवार थे. इसमें छह ड्राइवर, छह सहायक व छह गार्ड थे. मालगाड़ी को उत्तरप्रदेश के गंजख्वाजा स्टेशन से चलाया गया था. मालगाड़ी को डालटनगंज स्टेशन के बाद कजरी स्टेशन पर रोका गया. यहां पहले से सवार ड्राइवर, सहायक व गार्ड को बदल दिया गया. सभी 18 लोगों को बरवाडीह से कजरी भेजा गया था. इसमें पूर्व से 18 कर्मचारी सवार थे. वह कजरी स्टेशन पर उतर गये. 354 बोगी व इंजन की लंबाई करीब साढ़े चार किलोमीटर बतायी गयी है. एक वर्ष पूर्व अगस्त 2024 में रेलवे ने त्रिशूल व ब्रह्मास्त्र के नाम से गुड्स ट्रेन चला कर ट्रायल किया था. रेलवे ने त्रिशूल के नाम से 174 वैगन वाला ट्रेन को चलाया था. ब्रह्मास्त्र के नाम से 232 वैगन वाले ट्रेन को एक साथ चलाया गया था. इन दोनों ट्रेनों को रात में चलाया गया था. दोनों ट्रेनों को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलाया गया था. मालूम हो कि त्रिशूल के नाम से चलाये गये ट्रेन की लंबाई करीब तीन किलोमीटर थी. ब्रह्मास्त्र के नाम से चलाये गये ट्रेन की लंबाई चार किलोमीटर है. दोनों ट्रेनों को आठ घंटे के अंतराल पर चलाया गया था. गुड्स ट्रेन चलाने से समय की होगी बचत : रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरह गुड्स ट्रेन चलाने से समय की बचत होगी. ब्रह्मास्त्र के नाम से चलाये गये ट्रेन को टोरी पहुंचने पर दो भागों में बांट कर सामान को लोड किया गया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि 116 वैगन को भरने में करीब 2.30 घंटे का समय लगता है. इसमें 116 बैगन को भर कर एक साथ भेज दिया जाता है. इसके बाद 116 वैगन को भर कर अलग भेजा जाता है. वैगन को लोड कर दो भागों में वापस भेजा गया. सामान्य तौर पर वर्तमान में रेलवे द्वारा 116 वैगन की दो मालगाड़ी को एक साथ चलाया जा रहा है. इसमें एक गुड्स ट्रेन में 58 व दूसरे गुड्स ट्रेन में 58 वैगन रहते हैं. टोरी स्टेशन से बालूमाथ, शिवपुर व फुलबसिया भेजा गया यह मालगाड़ी टोरी स्टेशन पर ठहरी थी. इसके बाद इंजन के साथ 116 वैगन व दो गार्ड बोगी को बालूमाथ, 116 वैगन व दो गार्ड बोगी को शिवपुर व 116 वैगन व दो गार्ड बोगी को फुलबसिया कोल साइडिंग में भेज दिया गया. अब वहां से कोयला लोड होने के बाद 118 वैगन को लेकर वापस लौटेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
