44 पैक्स से नौ दिनों में 20264 क्विंटल धान की खरीदारी
44 पैक्स से नौ दिनों में 20264 क्विंटल धान की खरीदारी
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू जिले में 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू हो गयी है. नौ दिन में 44 पैक्स के माध्यम से किसानों से 20264 क्विटल धान की खरीदारी की गयी है. जिले में अभी तक 268 किसानों द्वारा पैक्स के माध्यम से बिक्री की गयी है.सरकार द्वारा पलामू जिले में दो लाख क्विंटल धान की खरीदारी का लक्ष्य रखा गया है. जिले में 63 पैक्स के माध्यम से धान की खरीदारी की जायेगी. जिन किसानों से धान की खरीदारी की जा रही है. उन किसानों को 48 घंटा में भुगतान कर दिया जा रहा है. सरकार द्वारा 2450 रुपए प्रति क्विंटल कि दर से भुगतान किया जा रहा है. अभी तक 1904 किसानों को एसएमएस भेज दिया गया है. जबकि 13657 किसानों के के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया गया है. इस बार अच्छी बारिश होने के कारण धान का उत्पादन काफी अच्छा हुआ है. पिछले बार वित्तीय वर्ष 2024 -25 में तीन लाख क्विंटल धान खरीदारी का राज्य सरकार ने लक्ष्य दिया था. धान क्रय को पूर्ण रूप से पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से सभी केंद्रों पर विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. किसान को धान बिक्री करने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन विकसित किया गया है. जिसके माध्यम से किसान स्वयं भी स्लॉट बुक कर सकते हैं. धान अधिप्राप्ति के लिए अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल तक निर्धारित है. जानकारी के अनुसार 44 पैक्स में अंबाबार पैक्स से 104 क्विंटल, अररुआ 1046 क्विंटल, बलियारी 360 क्विंटल, बांसडीह 160 क्विंटल, बिश्रामपुर 297 क्विंटल, चैनपुर 120 क्विंटल, चेराई 247 क्विंटल, छेछोरी 765 क्विंटल, दंगवार 80 क्विंटल, डेमा 587 क्विंटल, ढाबकला 578 किवंटल, धावाडीह 1175 क्विंटल, हरिहरगंज पूर्वी 1010. 40 क्विंटल, हिसराबरवाडीह 444 किवंटल, हुसैनाबाद व्यापार मंडल 450 क्विंटल, जमुने 1066 क्विंटल, झाबर 735 क्विंटल, कंडा 340 क्विंटल, खड़गपुर 65 किवंटल, खापकटैया 1395 क्विंटल, किशनपुर 200 क्विंटल, कोलहुवा 941 क्विंटल, कोनवाइ 34 क्विंटल, कोटखास एफपीओ 37 क्विंटल, कोटखास 520 किवंटल, कुटुमू 1042 क्विंटल, लेस्लीगंज 409 क्विंटल, मायापुर 564 किवंटल, नावाबाजार 169 किवंटल, पांकी पूर्वी 30 क्विंटल, पूर्वडिहा 139 क्विंटल, राजहरा 458 क्विंटल, सतोउवा 356 क्विंटल, सतबरवा 2194 क्विंटल, सेलारी 121 क्विंटल, सेमरबार 158 क्विंटल, सेमरी 379 क्विंटल, सिलदिलिया 277 क्विंटल, ताल 68 क्विंटल, टरिया 77 क्विंटल, तिसिबार 200 क्विंटल, उदयपुरा टू 200 क्विंटल, उंटारी रोड 398 क्विंटल व उताकि पैक्स से 262 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
