देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किसानों के चेहरे पर खुशहाली जरूरी:लवली

देश की अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए किसानों के चेहरे पर खुशहाली जरूरी:लवली

By Prabhat Khabar | August 4, 2020 6:17 AM

पांकी : पलामूपीपराटाड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी के किसानों के बीच उड़द के बीज का वितरण किया गया. बीज वितरण पांकी पूर्वी के जिप सदस्य सह भाजपा नेत्री लवली गुप्ता ने किया. जिप सदस्य श्रीमती गुप्ता ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. जब तक किसानों के चेहरे पर खुशहाली नहीं आयेगी, तब देश खुशहाल नहीं हो सकता है.

जिप सदस्य श्रीमती गुप्ता ने कहा कि उन्हें जब जानकारी मिली कि लोहरसी के किसानों के धान का बिचड़ा खराब हो गया, बिचड़ा में बीमारी लग जाने के कारण पूरा बिचड़ा सूख गया. तत्काल श्रीमती गुप्ता ने जिला कृषि विभाग की टीम को लेकर गांव पहुंची और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया.

जिसके बाद जिप सदस्य श्रीमती गुप्ता के पहल किसानों को उड़द का बीज व मुआवजे की राशि दी गयी. जिन किसानों को मिला उसमें शिवराज साव, बौध साह, मुरारी साव, बालकृष्ण प्रजापति ,सतेंद्र साव श्यामलाल साव, बिलोती साव, मंटू प्रसाद ,सतन साव के बीच किया गया. मौके पर बीटीएम प्रदीप तिवारी अंकित कुमार समाजसेवी अनुप प्रसाद, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, मुकेश कुमार, वीरेंद्र पासवान ,दिनेश मेहता ,अनिल दुबे, संजीव गुप्ता, सहित कई लोग मौजूद थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version