17 व 18 को परीक्षा केंद्र पर निषेधाज्ञा लागू
मनरेगा के तहत विभिन्न पदों पर बहाली के लिए 17 व 18 अक्टूबर को परीक्षा होना है.
मेदिनीनगर. मनरेगा के तहत विभिन्न पदों पर बहाली के लिए 17 व 18 अक्टूबर को परीक्षा होना है. शहर के राजकीय गिरिवर प्लस टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. सुबह 10 बजे से मनरेगा अभ्यर्थियों की परीक्षा शुरू होगी. शांतिपूर्ण वातावरण में इस प्रतियोगी परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर प्रशासन गंभीर है. परीक्षा को लेकर सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने निषेधाज्ञा लागू किया है. परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात किये जायेंगे.परीक्षा संचालन में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका को देखते हुए एसडीओ ने निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
