आहर में बनाया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जलजमाव से परेशानी
विभागीय लापरवाही व संवेदक की मनमानी का परिणाम
विभागीय लापरवाही व संवेदक की मनमानी का परिणाम प्रतिनिधि, विश्रामपुर नगर परिषद के वार्ड 11 के डीहरिया गांव में शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भवन विभागीय लापरवाही व संवेदक की मनमानी से अनुपयोगी जगह पर बना दिया गया. जिसका खामियाजा ग्रामीणों व स्वास्थ्य विभाग को उठाना पड़ रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र के भवन को आहर में बना दिया गया. बरसात में आहर का पानी से लबालब भर गया है, जिस कारण स्वास्थ्य केंद्र का यह भवन जलमग्न हो गया. भवन में पानी भरने के कारण वहां रखा हुआ हजारों का दवा व फर्नीचर भी बर्बाद हो गया.अब यहां स्वास्थ्य सेवा ठप सा हो गया है, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में 55 लाख की लागत से यह भवन बना था.जिसे संवेदक ने अपनी सहूलियत के चलते आहार में बना दिया.निर्माण के समय भी ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था.लेकिन संवेदक ने ग्रामीणों की एक न सुनी और मनमाने तरीके से भवन को आहार में बना दिया. संवेदक ने पिछले वर्ष स्वास्थ्य विभाग को भवन सौंप भी दिया. जिसके बाद विभाग ने शहरी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार शुरू कर दिया. लगातार हो रही बारिश के बाद आहार भरने लगा.जिसके बाद केंद्र के भवन में पानी घुसने लगा और देखते ही देखते शहरी स्वास्थ्य केंद्र का यह भवन जलमग्न हो गया.जलमग्न होने के बाद केंद्र में रखा हजारों रुपये का दवा व फर्नीचर बर्बाद हो गया. शुक्रवार को ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद पूर्व नप अध्यक्ष के प्रतिनिधि सह वरिष्ठ राजनेता नइमुद्दिन अंसारी ने स्वास्थ्य केंद्र भवन का स्थलीय जायजा लिया.उन्होंने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को पत्र लिखकर संवेदक तथा दोषी विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग करूंगा.जरूरत पड़ी तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन का रुख भी अख्तियार करूंगा. किराये के मकान में चला रहा है केंद्र : डॉ राजेंद्र कुमार बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.तत्काल एक किराये के मकान में स्वास्थ्य केंद्र को संचालित किया जा रहा है.उन्होंने भी स्वीकार किया कि दवा,उपकरण व फर्नीचर का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
