पलामू में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला की तैयारी शुरू
पलामू में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला की तैयारी शुरू
मेदिनीनगर. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में राजकीय आदिवासी विकास महाकुंभ मेला आयोजन को लेकर विचार किया गया. इसकी अध्यक्षता पलामू डीसी समीरा एस ने की. बैठक में बताया गया कि दो दिवसीय आदिवासी महाकुंभ मेला 11 फरवरी से शुरू होगा. बैठक में मेला की सफलता को लेकर कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. तय किया गया कि मेला स्थल पर राजस्व सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण होगा. डीसी ने आयोजन समिति को आवश्यक सुझाव दिया. भीड़ को नियंत्रित करने व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया. इस मामले में डीसी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व सदर सीओ को प्लानिंग करने का निर्देश दिया. मेला समिति के प्रतिनिधियों को जरूरत के मुताबिक वॉलिंटियर्स नियुक्त करने का सुझाव दिया गया. मेला स्थल की सफाई करने व मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने की जिम्मेवारी नगर निगम को दी गई. यातायात व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, सिविल सर्जन डा अनिल श्रीवास्तव, डीआरडीए निदेशक रतन सिंह, सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, एनडीसी नीरज कुमार,सदर सीओ जागो महतो के अलावा मेला आयोजन समिति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
