पीयूष बने जदयू नगर निगम के अध्यक्ष

पीयूष बने जदयू नगर निगम के अध्यक्ष

By Akarsh Aniket | September 22, 2025 10:02 PM

मेदिनीनगर. जनता दल यूनाइटेड जिलाध्यक्ष मनोज दुबे ने पीयूष प्रभाकर को मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि संगठन को युवा व ऊर्जावान नेतृत्व की आवश्यकता थी. जिसे ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. श्री दुबे ने कहा कि जनता दल (यू) सदैव जनता की समस्याओं व उनकी अपेक्षाओं को प्राथमिकता देने वाली पार्टी है. ऐसे में श्री प्रभाकर की नियुक्ति से न केवल संगठन को मजबूती मिलेगी, बल्कि आम जनता तक पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को पहुंचाने में भी नई ऊर्जा का संचार होगा. नवनियुक्त अध्यक्ष पीयूष प्रभाकर ने कहा कि वे संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. नगर निगम क्षेत्र के हर वार्ड और हर मोहल्ले तक पार्टी की विचारधारा और विकास की नीतियों को पहुँचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है