पांकी में सड़क जाम के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

पांकी में सड़क जाम के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन

By Akarsh Aniket | December 18, 2025 9:17 PM

पांकी. पांकी में रोजाना लगने वाले भीषण सड़क जाम से त्रस्त लोगों ने गुरुवार को भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने पांकी को स्थायी रूप से जाम से मुक्ति दिलाने, सड़क से अतिक्रमण हटाने एवं अस्थायी व प्रभावी ट्रैफिक व्यवस्था लागू कराने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि भगत सिंह चौक से कर्पूरी ठाकुर चौक, भगत सिंह चौक से आंबेडकर चौक तथा भगत सिंह चौक से मस्जिद रोड होते राहेवीर पहाड़ी मंदिर गेट तक प्रतिदिन जाम की गंभीर स्थिति बनी रहती है. इससे आम लोगों, छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की. जाम का नेतृत्व कुमार अविनाश उर्फ प्रिंस सिंह ने किया. मौके पर भाजपा नेत्री मंजू लता दुबे, विंध्याचल महतो, चंद्रशेखर सिंह, शौकत अंसारी, अजय सिंह, दिलीप ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है