पारा चढ़ने से तप रहा पलामू

तापमान दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को पलामू का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

By Prabhat Khabar | May 5, 2024 9:34 PM

मेदिनीनगर. इन दिनों पलामू तप रहा है. तापमान दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है. रविवार को पलामू का अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह नौ बजे से ही धूप तीखी होती जा रही है. देर शाम तक गर्म हवा चल रही है. 10 बजे के बाद तो सड़कें सुनसान हो जा रही है. गर्म हवा व चिलचिलाती धूप से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लू से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रह रहे हैं. जरूरी पड़ने पर ही घर से निकल रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी, आम का शर्बत सहित अन्य पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं. गर्मी का आलम यह है कि लोग लू की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. अस्पताल में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है. चिकित्सकों का कहना है कि हीट वेब में बेवजह घर से नहीं निकलें. लू के मरीजों के इलाज की है पूरी व्यवस्था : सिविल सर्जन सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि हीट वेब से प्रभावित लोगों के इलाज की समुचित व्यवस्था अस्पतालों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में है. ओआरएस सहित आवश्यक दवाएं भी विभाग के पास उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि हीट वेव शरीर की कार्य प्रणाली पर प्रभाव डालती है. जिससे मृत्यु भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version