पलामू में नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी को स्थानीय लोगों ने पीटा फिर कर दिया पुलिस के हवाले

Palamu Crime News: पलामू में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म हुआ इसके बाद उसकी हत्या कर दी गयी. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Sameer Oraon | April 3, 2025 11:39 AM

पलामू, शिवेंद्र कुमार : पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित शहर थाना क्षेत्र के कांदु मुहल्ला के टिंकू शर्मा ने 10 वर्षीय नाबालिग से पहले दुष्कर्म किया, इसके बाद उसकी हत्या कर दी. आरोपी नशे का आदि है. घटना बुधवार की है. नाबालिग के परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह 11 बजे आरोपी टिंकू ने नाबालिग को आम खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था. वह वहां पर पहले से ही मौजूद मुहल्ले के अन्य बच्चों के साथ आम पेड़ के नीचे बैठकर आम खाने लगी. इस दौरान आरोपी ने उसे बड़ा आम खिलाने की लालच देकर वहां से अपने घर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

आरोपी की हुई जमकर पिटाई

नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसने हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी घर का दरवाजा लगाकर पास के नदी किनारे शराब पीने चला गया. जब काफी देर तक नाबालिग घर नहीं पहुंची, तो परिजन ढूंढने लगे. इस दौरान आम पेड़ के नीचे खेल रहे दूसरे बच्चों ने मामले की जानकारी दी. परिजनों ने इसके बाद आरोपी से पूछा, तो वह टाल मटोल करने लगा. नाबालिग के माता पिता को आशंका हुई कि वह उसे कहीं बेच दिया है. हालांकि बाद में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद मुहल्ले वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया.

Also Read: पत्थलगढ़ी आंदोलन को नक्सलियों ने किया था हाईजैक करने का प्रयास, पुलिस की रिपोर्ट से हुआ खुलासा

आरोपी को एमएमसीएच में कराया गया है भर्ती

पुलिस ने आरोपी को एमएमसीएच में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार की रात 11 बजे से रात एक बजे तक टायर जलाकर सड़क जाम कर दी. बाद में पुलिस प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया. परिजनों ने बताया कि नाबालिग के शव के ऊपर पत्थर रखा हुआ था. पत्थर के ऊपर टूटा हुआ दरवाजा रखा हुआ था. जब दरवाजा को हटाया गया तो देखा कि नाबालिग के शरीर पर कपड़े नहीं थे.

Also Read: साहिबगंज में लकड़ी के मिल में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान, आसपास के घर भी प्रभावित