पाटन थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

थाना परिसर में बुधवार की देर शाम थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | June 19, 2025 4:20 PM

फोटो 19 डालपीएच 5 प्रतिनिधि, पाटन थाना परिसर में बुधवार की देर शाम थाना परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने की. संचालन सहायक पुलिस हेमंत पासवान ने किया. इस अवसर पर स्थानांतरित पाटन थाना प्रभारी लालजी, पुअनि वर्तमान तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम, पुअनि शैलभ कुमार व ग्रामीण पुलिस (चौकीदार) सूरज मांझी को भावभीनी विदाई दी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पाटन अंचल के पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी नौकरी में पदस्थापन व स्थानांतरण सतत प्रक्रिया है. उन्होंने कहा कि पाटन थाना प्रभारी लालजी का कार्यकाल सराहनीय रहा. अन्य दो पुअनि आनंद राम व पुअनि शैलभ कुमार का भी कार्यशैली बेहतर रहा.निवर्तमान थाना प्रभारी लालजी ने कहा कि पुलिसिंग में उतरा चढ़ाव होते रहता है. पुअनि सह वर्तमान में तरहसी थाना प्रभारी आनंद राम ने कहा कि पाटन में उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. जो सदैव याद रहेगा. पुअनि शैलभ कुमार ने कहा कि कार्य के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिला. थाना प्रभारी शशिशेखर पांडेय ने कहा कि वे कानून के साथ जनभावना का भी ख्याल रखेंगे. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों का साथ मिलेगा, तो वे भी जनता के कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है. वहीं क्षेत्र में अमन चैन कायम करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. मौके पर किशुनपुर ओपी प्रभारी नीलेश कुमार, पुअनि आदित्य प्रसाद व जितेंद्र कुमार यादव, सअनि प्रभात किरण, सोमप्रकाश, मनोज मंडल, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार प्रजापति, विष्णु कुजूर, अमरीका सिंह, अमरेंद्र कुमार,मिथुन कुमार रवि व संतोष कुमार, मुकेश चौबे, आदित्य सिंह, समाजसेवी अशोक सोनी,अरविंद सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है