स्वस्थ नारी ही परिवार को सशक्त बनाता है : वीडी राम
पलामू में शुरू हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान
पलामू में शुरू हुआ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सरकार के निर्देश के आलोक में पलामू जिले में 17 सितंबर से 15 दिवसीय स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू हुआ. बुधवार को पलामू जिला स्वास्थ्य समिति ने इस अभियान को लेकर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया. मुख्य अतिथि सांसद वीडी राम व विशिष्ट अतिथि डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. मौके पर सांसद श्री राम सशक्त समाज व परिवार का निर्माण तभी होगा जब महिलाएं स्वस्थ रहेंगी. नारी परिवार का अभिन्न अंग है, उन्हें आधी आबादी कहा जाता है. घर परिवार के सफल संचालन में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं. ऐसी स्थिति में महिलाओं को स्वस्थ रहना आवश्यक है. स्वस्थ नारी ही परिवार को सशक्त बनाने में कामयाब होती है. डीडीसी मोहम्मद हुसैन ने अभियान को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की सक्रियता व आम नागरिकों की जागरूकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अक्सर यह देखा जाता है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रहती. यही कारण है कि उनका हीमोग्लोबिन कम हो जाता है. महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए यह अभियान लाभकारी सिद्ध होगा. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाओं से लाभान्वित किया जायेगा. कार्यक्रम में शामिल लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों के बीच पोषण कीट वितरण किया. इसके बाद अतिथियों ने इस अभियान की सफलता के लिए जागरूकता रथ रवाना किया. मौके पर एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ अजय कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान, जिला आरसीएच पदाधिकारी,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रतिनिधि, कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
