चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंडड फरार

चोरी की बाइक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंडड फरार

By SHAILESH AMBASHTHA | August 9, 2025 10:17 PM

हुसैनाबाद. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बाइक चोरी गिरोह के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो नाबालिग को निरूद्ध किया गया. जबकि मास्टरमाइंड आरोपी फरार है. हुसैनाबाद थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम 7:30 बजे सूचना मिली थी कि एक युवक लंगरकोट पहाड़ी मंदिर के नीचे रखी बाइक को लेकर भाग रहा है. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इसके सत्यापन के लिए संध्या गश्ती दल को दी गयी. इसके आधार पर पुलिस बिशुनपुर गांव के तीन मुहान पर पहुंची, तो देखा कि युवक बाइक पर बैठा था. पुलिस को देखते ही वह भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अभय कुमार गांव ढेलहा थाना हुसैनाबाद बताया. उसने बताया कि यह बाइक चोरी कर अपने दोस्तों का इंतज़ार कर रहा था. पकड़े गये युवक की निशानदेही पर मेहंदीनगर गांव से दो बाइक बरामद किया गया. साथ ही इस मामले में पुलिस ने दो नाबालिग को भी पकड़ा है. थाना प्रभारी ने बताया कि इस चोरी के वारदात का मास्टरमाइंड बिशुनपुर गांव के अभिषेक कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह फरार है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार एक आरोपी को न्यायिक हिरासत मेदिनीनगर भेज दिया है. छापामारी अभियान में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, देवरी ओपी प्रभारी बब्लू कुमार. एसआइ मुकेश सिंह, रमण यादव, कमल किशोर पांडेय, आरक्षी सुरेंद्र पाल, हरिन्द्र राम, रमेश कुमार नट, शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है