कंबल वितरण के दौरान वृद्ध गिरने से अचेत पड़ा, मौत

कंबल वितरण के दौरान वृद्ध गिरने से अचेत पड़ा, मौत

By Akarsh Aniket | December 25, 2025 10:54 PM

हरिहरगंज. गुरुवार को थाना क्षेत्र के सिनेमा रोड पीपरघाट मोहल्ला में 70 वर्षीय जनेश्वर साव की मौत कंबल वितरण के दौरान हो गयी. नगर पंचायत द्वारा चार वार्डों का वितरण एक ही स्थान पर किया जा रहा था, जिससे भीड़ उमड़ पड़ी और अव्यवस्था फैल गयी. इसी दौरान जनेश्वर साव गिरकर अचेत हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें घर पहुंचाया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी. इस घटना से सैकड़ों महिला, पुरुष और वृद्ध कंबल पाने से वंचित रह गये और निराश होकर लौट गये. घटना के बाद भाजपा नेता राजीव रंजन, वैश्य जागृति मंच अध्यक्ष गंगा जायसवाल, अखिलेश मेहता, शंभू यादव, डॉ. एसपी वर्मा, पूर्व पंसस राजकुमार पासवान और लखन सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. लोगों ने नगर पंचायत की लापरवाही पर नाराजगी जतायी और मांग की कि भविष्य में प्रत्येक वार्ड में अलग-अलग जाकर कंबल वितरण किया जाये, ताकि भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है