एनएसयूआइ ने जीएलए कॉलेज में लगाया हेल्प डेस्क
एनएसयूआइ ने जीएलए कॉलेज में लगाया हेल्प डेस्क
मेदिनीनगर. एनएसयूआइ ने एनइपी सत्र 2025-29 में नामांकन प्रक्रिया को लेकर मंगलवार को जीएलए कॉलेज में हेल्प डेस्क लगाया गया. कॉलेज के एनएसयूआइ छात्र नेता सत्य प्रकाश ने बताया कि हेल्प डेस्क का उद्देश्य विद्यार्थियों को नामांकन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि हेल्प डेस्क के माध्यम से दस्तावेज सत्यापन, मेरिट लिस्ट की जानकारी दी जा रही है. सीट चयन प्रक्रिया व आवेदन में आ रही तकनीकी दिक्कतों के समाधान में सहायता प्रदान करना है. एनएसयूआइ विश्वविद्यालय अध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर ने बताया कि कई छात्र पहली बार ऑनलाइन प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं. ऐसे में उन्हें गाइड करने के लिए हेल्प डेस्क जरूरी था. कॉलेज स्तर के एनएसयूआइ कार्यकर्ता विद्यार्थियों की मदद कर रहे हैं. संगठन ने मांग किया की विश्वविद्यालय प्रशासन मेरिट सूची व अन्य आवश्यक सूचनाएं समय पर जारी करें, ताकि विद्यार्थियों को अनावश्यक भ्रम या परेशानी से न गुजरना पड़े. एनएसयूआइ जीएलए कॉलेज अध्यक्ष रिशु दुबे ने कहा कि नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, हेल्प डेस्क की सेवा छात्रों के लिए उपलब्ध रहेगी. मौके पर एनएसयूआइ के कई छात्र प्रतिनिधि मौजूद थे. पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार छतरपुर. पुलिस ने फरार नक्सली सिमरिया जिला के पूर्णाडीह गांव के बादल जी उर्फ राजेंद्र भुइयां के घर पर बुधवार को इश्तेहार चिपकाया है. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि फरार नक्सली राजेंद्र भुइयां के खिलाफ छतरपुर थाना में मामला दर्ज है. राजेंद्र भुइयां कई नक्सली गतिविधि में शामिल है.वह वर्ष 2022 से फरार चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
