एनपीयू का दीक्षांत समारोह अक्तूबर में, स्टेडियम में होगा आयोजन

एनपीयू का दीक्षांत समारोह अक्तूबर में, स्टेडियम में होगा आयोजन

By SHAILESH AMBASHTHA | August 12, 2025 9:41 PM

मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह अक्टूबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में मनाये जाने की संभावना है. संबंध में एनपीयू के वीसी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि लगातार बारिश होने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है. उन्होंने कहा कि इसके लिए राजभवन से पत्राचार किया जा रहा है. पूर्व में सितंबर के प्रथम सप्ताह में आयोजन होना था. दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के नजदीक में बने स्टेडियम में आयोजन किया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है. दीक्षांत समारोह के आयोजन के लिए 16 कमेटी बनायी गयी है. जो सभी अलग-अलग चीजों को देखेगी. कहा कि महामहिम राज्यपाल के भाषण का ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है. स्टेडियम के स्ट्रक्चर को अपडेट करने के लिए भी पत्राचार किया गया है. स्टेडियम के अंदर जमे बड़े-बड़े घासों को भी हटाया जायेगा. इसके साथ रंग रोगन करने के लिए भी पत्राचार किया गया है. बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी का कटआउट लगाया जायेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय के जी फाइव बिल्डिंग से होकर स्टेडियम तक सड़क का निर्माण भी किया जा रहा है. वीसी ने बताया कि यदि स्टेडियम में आयोजन करने में किसी तरह की समस्या आती है, तो दूसरा विकल्प के रूप में जीएलए कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड के बारे में भी विचार किया गया है. बताया कि इसके पूर्व भी दो बार दीक्षांत समारोह इसी ग्राउंड में आयोजन किया गया है. पीआरओ विनीत दीक्षित ने बताया कि करीब 400 छात्रों ने अभी तक आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है