जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने की जरूरत : के राजू

संगठन सृजन अभियान के तहत पलामू कांग्रेस की बैठक

By Akarsh Aniket | September 19, 2025 9:32 PM

संगठन सृजन अभियान के तहत पलामू कांग्रेस की बैठक प्रतिनिधि, मेदिनीनगर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने संगठन सृजन अभियान के तहत पलामू प्रमंडल में सांगठनिक स्थिति की समीक्षा की. स्थानीय परिसदन के सभागार में आयोजित बैठक में पलामू, गढ़वा व लातेहार जिला में कांग्रेस के सांगठनिक स्थिति पर चर्चा की गयी. प्रदेश प्रभारी के राजू ने समीक्षा के दौरान यह पाया कि करीब 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रों में संगठन तैयार करने का कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत बताया. उन्होंने कहा कि जब संगठन ग्रास रूट पर मजबूत रहेगा, तभी आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीत हासिल होगी. कार्यकर्ता ही संगठन की रीढ होते है. कार्यकर्ताओं की सक्रियता व भागीदारी से ही पार्टी सांगठनिक रूप से मजबूत होती है. उन्होंने पार्टी के नेताओं को कांग्रेस के पक्ष में माहौल तैयार करने के लिए जनता से जुड़कर काम करने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में आम जनता के साथ पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं का जुड़ाव होना चाहिए.यह तभी संभव होगा, जब पार्टी के नेता व कार्यकर्ता क्षेत्र भ्रमण करेंगे और जनता के दुख-सुख के भागीदार बनेंगे. बैठक में संगठन को शहर से लेकर गांव तक मजबूत बनाने के लिए काम करने का सुझाव दिया. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, जयशंकर पाठक, डॉ अजयनाथ साहदेव, विनय सिन्हा उर्फ दीपू, सूर्यकांत शुक्ला, अमूल्य नीरज खल्को, केदार पासवान, पलामू जिलाध्यक्ष जैशरंजन पाठक, गढवा जिलाध्यक्ष ओबेदुल्लाह हक सत्यनारायण सिंह, लालसूरज, सुधीर चंद्रवंशी, रंजीत पासवान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है