सोशल मीडिया व भड़काऊ पोस्टर से बचने की जरूरत : एसडीपीओ
सोशल मीडिया व भड़काऊ पोस्टर से बचने की जरूरत : एसडीपीओ
शांति समिति की बैठक हुसैनाबाद. दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने को लेकर हुसैनाबाद थाना परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब व संचालन पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने किया. बैठक में एलआरडीसी सह प्रभारी एसडीओ गौरांग महतो मौजूद थे. मौके पर एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने कहा कि पूजा में सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में किसी तरह का भड़काऊ पोस्ट शेयर करने से बचने की जरूरत है. कोई भी पर्व का मतलब किसी दूसरे धर्म के लोगों को ठेस पहुंचाना कतई नहीं है. पर्व के दौरान अश्लील गाना बजाने वाले को चिह्नित कर कार्रवाई करने की बात कही गयी. बैठक में दुर्गा पूजा समिति के लोगों से कहा गया की डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. साथ ही पूजा समिति के लोगों से पूजा पंडाल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेगी. किसी भी अफवाहों से बचने की जरूरत है. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा, डॉ संजय रवि, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, उपाध्यक्ष गयासुद्दीन सिद्दीकी,लोकनाथ केशरी, उदय सोनी, एजाज हुसैन उर्फ छेदी खान, हाजी अब्बास कादरी, मुखिया अमरेंद्र ठाकुर, नरेश पासवान, अशोक यादव, श्रवण राम, अभय कुमार सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
