नवयुवक संघ ने निकाली जलयात्रा सह शोभायात्रा

नवयुवक संघ ने निकाली जलयात्रा सह शोभायात्रा

By Akarsh Aniket | September 22, 2025 10:00 PM

पड़वा. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सार्वजनिक दुर्गा पूजा नवयुवक संघ का जलयात्रा सह शोभायात्रा निकाली गयी. शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कलश के साथ गांव का भ्रमण करते हुए कोयल नदी त्रिवेणी संगम पहुंचे. मुख्य पुरोहित शशिकांत पाठक के मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन किया गया. मुख्य यजमान राधामोहन सिंह सपत्नीक व श्रद्धालुओं ने कलश में जल भर कर उठाया. जिसके बाद जलयात्रा सह शोभायात्रा पूजा पंडाल पहुंच कर कलश स्थापना किया गया. साथ ही मंत्रोच्चार से क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मौके पर उप प्रमुख धर्मवीर सिंह, रंजय कुमार सिंह, समाजिक कार्यकर्ता महाराणा प्रताप सिंह, पूजा समिति के अध्यक्ष अनुज सिंह, सुमेर सिंह, पवन सिंह, राहुल सिंग, रंजीत सिंह, वेदव्यास सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह, भीम ठाकुर, सोनू कुमार, मुकेश सिंह, अमृत राज, सनोज सिंह, प्रसिद्ध नारायण सिंह, दीपशिखा सिंह, खुशी कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिला -पुरुष शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है