पलामू में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, गिरफ्तार
पलामू में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, गिरफ्तार
मेदिनीनगर ़ पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र निवासी सरफराज खान की हत्या मामले में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृतक की नाबालिग पत्नी को निरुद्ध करते हुए ऑब्जर्वेशन होम, रांची भेज दिया, जबकि नाबालिग के प्रेमी समीर शाह (18) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरफराज खान लातेहार जिला के डीहीमुरूप का रहने वाला था. एसपी रीष्मा रमेशन ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक के भाई इम्तियाज खान ने सरफराज खान की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी व अन्य के विरुद्ध 31 जुलाई को नावाबाजार थाना में मामला दर्ज कराया था. अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी समीर शाह ने मिलकर सरफराज खान की हत्या की है. सरफराज व नाबालिग की शादी इसी साल 22 जून को हुई थी, लेकिन मृतक की पत्नी का पिछले एक साल से गांव के हीं समीर शाह नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी से नाखुश थे. इसके बाद मृतक की नाबालिग पत्नी व प्रेमी ने सरफराज खान की हत्या की योजना बनायी. हालांकि शादी के समय समीर शाह काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था. इसी दौरान समीर शाह व सरफराज खान में अच्छी दोस्ती हो गयी थी. आरोपी पत्नी ने अपने पति सरफराज को 26 जुलाई को फोन कर नावाबाजार आने को कहा. साथ ही उसने इसकी सूचना 29 जुलाई को प्रेमी समीर शाह को दी. समीर शाह झुमरीतिलैया से अपने घर नावाबाजार पहुंच गया. उसी दिन 2:30 बजे समीर ने सरफराज को फोन कर सड़क पर बुलाया. आरोपी समीर मृतक सरफराज की बाइक से जाकर खोड़ी स्थित सरकारी शराब दुकान से दो बीयर का बोतल लिया. शाम करीब 4:45 बजे आरोपी समीर ने सरफराज को कंडा घाटी स्थित पिपरहवा जंगल में ले गया. जहां सरफराज को बीयर पिलाया. इसके बाद सरफराज को नशे चढ़ गया. समीर ने इसका फायदा उठाकर सरफराज के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. हमले में वह गिर गया. जिसके बाद आरोपी समीर ने सरफराज का चेहरा पत्थर से कुचल दिया और उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने अप्राथमिक आरोपी की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल फोन व प्रेमिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया. इसके बाद नाबालिग के प्रेमी समीर शाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस कार्रवाई में नावाबजार थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, विपिन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर दुबे, आरक्षी नरेंद्र कुमार, बृज कुमार वर्मा व शिवकुमार चौधरी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
