सांसद ने फ्लाइओवर निर्माण को लेकर गडकरी को लिखा पत्र
पलामू सांसद बीडी राम ने एनएच 39 के सेक्शन तीन में निर्माणाधीन मेदिनीनगर बाइपास फोरलेन सड़क में दो स्थानों पर फ्लाइओवर का निर्माण कराने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी को 11 अगस्त को पत्र लिखा था.
मेदिनीनगर. पलामू सांसद बीडी राम ने एनएच 39 के सेक्शन तीन में निर्माणाधीन मेदिनीनगर बाइपास फोरलेन सड़क में दो स्थानों पर फ्लाइओवर का निर्माण कराने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी को 11 अगस्त को पत्र लिखा था. इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने सांसद बीडी राम को भेजे गये पत्र को संबंधित अधिकारी को भेजा गया है. पलामू सांसद 11 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री को पत्र लिखकर भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत एनएच 39 के सेक्शन तीन भोगु से शंखा के बीच मेदिनीनगर में बाइपास फोरलेन निर्माण हो रहा है. जिसमें पांकी सड़क पर पोखराहा के पास व मेदिनीनगर बैरिया पाटन सड़क पर जोड़ के पास फ्लाइओवर निर्माण कराने की आवश्यकता बतायी है. मालूम हो कि एनएचएआइ द्वारा निर्माण की जा रही मेदिनीनगर फोरलेन बाइपास सड़क इन दोनों सड़कों को पार कर रही है. इन दोनों सड़कों पर काफी ट्रैफिक रहता है. एनएचएआइ मेदिनीनगर फोरलेन बाइपास सड़क के चालू हो जाने पर जनता को सड़क को पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. जिसमें हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
