सखी मंडलों को ऋण के लिए प्रेरित करें
सखी मंडलों को ऋण के लिए प्रेरित करें
मेदिनीनगर. शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में कार्यशाला हुई. इसकी अध्यक्षता डीडीसी मोहम्मद जावेद हुसैन ने की. कार्यशाला में विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. जेएसएलपीएस के डीपीएम ने विषय प्रवेश कराया. उन्होंने व्यक्तिगत वूमेन फाइनेंस (मुद्रा) के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया. डीडीसी ने कहा कि इमरशन साइट के लिए राज्य के पांच जिलों में पलामू भी चयनित हैं. जिले के सतबरवा व लेस्लीगंज में इमरशन साइट को लागू किया जाना है. उन्होंने सभी बैंकों को इन दोनों प्रखंड के सखी मंडल के सदस्यों को कम ब्याज दर पर मुद्रा ऋण व व्यक्तिगत ऋण से लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इमरशन से सखी मंडल के सदस्यों को मुद्रा ऋण व व्यक्तिगत ऋण लेने में कोई जोखिम नहीं है. क्योंकि ऋण से इंटरप्राइजेज खोला जा रहा है. इस कार्य में प्रशासन बैंकर्स को आवश्यक सहयोग करेगी. डीडीसी ने कहा कि व्यक्तिगत वूमेन इंटरप्राइजेज फाइनेंस (मुद्रा) के तहत पलामू को 6500 लक्ष्य प्राप्त है. सभी बैंकों के सहयोग से ही जिले का यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. वित्तीय समावेशन के जिला प्रबंधक विकास खलखो ने पीपीटी के माध्यम से व्यक्तिगत विमेन इंटरप्राइज फाइनेंस की जानकारी दी . उन्होंने सभी बैंकों को सक्रिय सखी मंडल को मुद्रा ऋण देने का सुझाव दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
