मानसून ने पकड़ी रफ्तार, पहली बारिश में ही नदियों का जल स्तर बढ़ा
झारखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद पिछले दो दिनों से पलामू में तेज बारिश हो रही है
फोटो 19 डालपीएच- 19 मेदिनीनगर. झारखंड में मानसून के दस्तक देने के बाद पिछले दो दिनों से पलामू में तेज बारिश हो रही है. बुधवार की देर रात पलामू की लाइफ लाइन कोयल नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा. इस वजह से नदी में बाढ़ जैसा दृश्य दिखायी पड़ा. मानसून के रफ्तार पकड़ने से पहली बारिश में ही जिले के कोयल, अमानत सहित दर्जनों छोटी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है. छोटी नदियां व नाले उफान पर है. नदी के किनारे के कई गांवों में पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि तेज बारिश व नदियों के जल स्तर बढ़ने से पलामू में किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. उंटारी रोड प्रखंड क्षेत्र सिड़हा व अन्य तटीय क्षेत्र के गांवों में कोयल नदी का पानी प्रवेश कर गया. इसी तरह पडवा प्रखंड, पांकी, तरहसी, मनातू, विश्रामपुर, पांडू, मोहम्मदगंज, छतरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज सहित अन्य प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है. इस क्षेत्र की छोटी नदियां उफान पर है. जबकि बड़ी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ा है. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में तेज बारिश के कारण कोयल नदी का जलस्तर गुरुवार की अहले सुबह काफी बढ़ गया. शहर के कई मुहल्ले के नाला-नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल गया. पहाड़ी मुहल्ला के गम्हेल रोड, राहत नगर, हुसैन नगर में नाला-नाली का गंदा पानी सड़क पर फैलने से लोग परेशान दिखे. गम्हेल रोड से सटे गली में जल जमाव की स्थिति बनी रही. नाला का पानी कई घरों में प्रवेश कर गया. इस तरह लोग परेशान रहे. शहर के अन्य मुहल्लों में भी नाली का पानी सड़क पर बह रहा था. निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या आठ के सुरभी नगर सुदना में जल जमाव से लोग परेशान रहे. कई लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया. मानसून की पहली बारिश से किसान काफी खुश हैं. जिले के सभी प्रखंडों में पर्याप्त बारिश हुई है, इससे किसानों में खुशी की लहर है. किसानों की मानें, तो खेती का कार्य शुरू करने का यह अच्छा अवसर है. मौसम ठीक होने के बाद धान का बिचड़ा लगाने सहित अन्य भदई फसल की खेती शुरू की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
