पलामू में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बनी मॉनिटरिंग कमेटी

हर दिन पांच विद्यालयों की होगी वीडियो कॉलिंग से जांच

By Akarsh Aniket | September 21, 2025 9:37 PM

हर दिन पांच विद्यालयों की होगी वीडियो कॉलिंग से जांच रामनरेश तिवारी, मेदिनीनगर पलामू जिले में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) सौरभ प्रकाश ने कमेटी का गठन किया है. इस कार्य के लिए विभिन्न विभागों के लिपिकों को जिम्मेदारी दी गयी है. हर दिन पांच हाई स्कूलों की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जांच की जायेगी. शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति की प्रतिवेदन रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद पांच सदस्यीय कमेटी रिपोर्ट की समीक्षा करेगी. शिक्षक समय पर पहुंचे और विद्यार्थी नियमित आयें डीइओ ने बताया कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 19 सितंबर से जिला व प्रखंड स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी बनाई गयी है. इसमें जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और कार्यालय के सभी लिपिकों को शामिल किया गया है. विद्यालय खुलने व बंद होने के समय शिक्षकों की उपस्थिति बायोमीट्रिक सिस्टम से दर्ज होती है, लेकिन दोपहर में शिक्षकों की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती थी. इसे सुधारने के लिए वीडियो कॉलिंग और जियो टैगिंग व्यवस्था लागू की गयी है. उपस्थिति और रैंक सुधार की ओर कदम डीइओ ने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर कई कदम उठाये गये हैं. पिछले वर्ष पलामू जिला राज्य स्तर पर 21वें स्थान पर था. वर्ष 2024-25 में यह 16वें स्थान पर पहुंच गया है. लक्ष्य है कि वर्ष 2025-26 में इसे 11वें स्थान पर लाया जाये. इसके लिए प्रखंड स्तरीय मॉनिटरिंग कमेटी को प्रतिदिन पांच विद्यालयों का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. निरीक्षण रिपोर्ट का फॉर्मेट तय निरीक्षण रिपोर्ट के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक फॉर्मेट जारी किया गया है. इसमें 18 बिंदुओं पर जानकारी देनी होगी. निरीक्षणकर्ता का नाम और पदनाम प्रखंड का नाम और निरीक्षण का समय नामांकित बच्चों की संख्या और उपस्थिति शिक्षकों की संख्या और उपस्थिति मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता विद्यालय प्रबंधन समिति की आखिरी बैठक की तारीख विद्यालय की स्थिति में सुधार की जानकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है