पलामू के छात्र अमन पुष्कर ने जिले का बढ़ाया मान, अखिल भारतीय मैथ ओलंपियाड में मिला दूसरा स्थान

पलामू के मेदिनीनगर के एमकेडीएवी के अमन पुष्कर ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मैथ्स ओलंपियाड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अमन पुष्कर एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2023 11:00 AM

पलामू, सैकत चटर्जी : पलामू के मेदिनीनगर के एमकेडीएवी के अमन पुष्कर ने अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित मैथ्स ओलंपियाड में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अमन पुष्कर एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल मेदिनीनगर के ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है.

कैसे होता है इसका आयोजन

डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी, नई दिल्ली की अंगीभूत इकाई सीएइ के द्वारा दिसंबर 2022 में अखिल भारतीय स्तर पर मैथ्स ओलंपियाड का आयोजन किया गया, जिसमें एमकेडीएवी के छात्र अमन ने यह सफलता प्राप्त की तथा अपना, अपने माता-पिता एवं विद्यालय का मान बढ़ाया.

क्यों किया जाता है ये आयोजन

डीएवी सीएइ द्वारा छात्रों के अंदर तार्किक, आंकिक एवं वैज्ञानिक क्षमता संवर्धन हेतु प्रतिवर्ष साइंस एवं मैथ्स ओलंपियाड का अखिल भारतीय स्तर पर आयोजन किया जाता है. विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जी.एन.खान ने अमन पुष्कर को प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया. इस अवसर पर मौजूद विद्यालय के अन्य शिक्षक व विद्यार्थियों ने भी पुष्कर को बधाई दिया.

आसन नहीं है चयन होना

अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होती है और उसमें चयनित होना आसान नहीं होता. अमन ने यह परिणाम अपने परिश्रम, शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग से प्राप्त किया है. उन्होंने कहा की उनके आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु शुभकामना देते हुए बधाई देता हूं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं.

Also Read: झारखंड में घंटी आधारित शिक्षकों का पदनाम बदला, अब हर सप्ताह 16 कक्षाएं लेना अनिवार्य

Next Article

Exit mobile version