नाबालिग से दुष्कर्म, बाइक से कूदकर बची, दो आरोपी गिरफ्तार
नाबालिग से दुष्कर्म, बाइक से कूदकर बची, दो आरोपी गिरफ्तार
मेदिनीनगर ़ डालटनगंज रेलवे स्टेशन से सोमवार रात करीब 11 बजे दो युवकों ने पुलिसकर्मी बनकर एक नाबालिग को बुलेट बाइक पर जबरदस्ती बैठा लिया और चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया. घटना के बाद आरोपी सुमित कुमार सोनी नाबालिग को ग्लैमर बाइक से लेकर शहर लौट रहा था. नावाटोली चौक के पास पुलिस को देखकर नाबालिग ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक से छलांग लगा दी और शोर मचाने लगी. मौके पर मौजूद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सुमित को गिरफ्तार कर लिया. बाइक से कूदने पर नाबालिग के हाथ-पैर में मामूली चोटें आयीं. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी सोनू कुमार को सेमरटांड़ से दबोच लिया. कैसे दिया घटना को अंजाम पाटन प्रखंड के अलग-अलग गांवों की दो नाबालिग लड़कियां पंजाब में अपने परिजनों के पास जाने के लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन के बाहर चौक पर चाय दुकान के पास खड़ी थीं. तभी बुलेट से पहुंचे सुमित और सोनू ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और थाना ले जाने के बहाने एक नाबालिग को बाइक पर बैठा लिया़ दूसरी नाबालिग ने शोर मचाना शुरू किया, जिससे लोग जुट गये और किसी ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दे दी़ सूचना मिलते ही पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी गई़ शाहपुर में वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शहर लौट रहा था, तभी नावाटोली चौक पर पुलिस ने दबोच लिया़ जांच में पता चला कि आरोपी ने नाबालिग का मोबाइल और नकदी भी छीन लिया था़ शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि पुलिस ने एक घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग को सुरक्षित बरामद कर लिया़ आरोपियों पर पोक्सो एक्ट और बीएनएस की धारा 70 क्लॉज 2 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजा गया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
