कुएं में गिरने से नाबालिग की मौत

कुएं में गिरने से नाबालिग की मौत

By SHAILESH AMBASHTHA | August 10, 2025 9:26 PM

मेदिनीनगर. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नौडीहा के 10 वर्षीय आनंद कुमार कुएं में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह आनंद अपने घर के पास कुएं के नजदीक नहा रहा था. इस दौरान उसका पैर फिसलने से कुएं में गिर गया. परिवार के लोगों को पता चला. उनलोगों ने आनंद को कुएं से बाहर निकाला. उसके बाद में एमएमसीएच लाया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. नाबालिग का शव अभी अस्पताल में ही है. सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत दवा वितरण

हरिहरगंज. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुबरीडीह में रविवार को स्वास्थ्य सहिया सुनीता देवी ने 59 लोगों को एमडीए, आइडीसी व एल्बेंडाजोल की खुराक दी. यह कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत चलाया गया. दवा वितरण के दौरान स्वास्थ्य सहिया ने लोगों को बताया कि समय पर दवा लेने से फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से बचाव संभव है. उन्होंने बच्चों और बड़ों को दवा सेवन के सही तरीके व इसके फायदे की जानकारी दी. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना की और अभियान में सहयोग का आश्वासन दिया. मौके पर शिक्षक कृष्ण कुमार साव, संतोष प्रजापति, बालगोविंद राम, संजय राम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है