बुनियादी सुविधाअों की कमी से जूझ रहा है खनवां उत्क्रमित मवि
बुनियादी सुविधाअों की कमी से जूझ रहा है खनवां उत्क्रमित मवि
जर्जर भवन और किचेन शेड ने बढ़ायी छात्रों-शिक्षकों की परेशानी प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सदर प्रखंड के खनवां उत्क्रमित मध्य विद्यालय की स्थिति बेहद दयनीय है. विद्यालय में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है. कमरों की कमी, किचेन शेड का अभाव और जर्जर चहारदीवारी बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रहे हैं. जिला मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर दूर अमानत नदी के तट पर स्थित इस विद्यालय में कुल 133 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन औसतन 70 ही बच्चे उपस्थित रहते हैं. यहां चार शिक्षक कार्यरत हैं, जिनमें दो सरकारी और दो सहायक शिक्षक शामिल हैं. कभी भी धराशायी हो सकता है भवन विद्यालय में कुल चार कमरे हैं, जिनमें दो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं और कभी भी ढह सकते हैं. एक छोटे कमरे में कार्यालय चल रहा है. किचेन शेड न होने के कारण मध्याह्न भोजन एक कमरे में बनाया जाता है, जिसकी हालत भी जर्जर है. भवन और किचेन दोनों के छत से प्लास्टर टूटकर गिर रहा है, जिससे रसोइयां भी भयभीत रहती हैं. प्रधानाध्यापक गौरीशंकर चौधरी ने बताया कि विद्यालय की चहारदीवारी और कमरे की स्थिति खराब है. बिजली, पानी और शौचालय की सुविधा तो है, लेकिन भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इस संबंध में प्रखंड संसाधन केंद्र को अवगत कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
