छतरपुर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक
स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुवार को एसडीओ कार्यालय में भूमि सुधार उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई.
फोटो 7 डालपीएच- 12 प्रतिनिधि : छतरपुर स्वतंत्रता दिवस को लेकर गुरुवार को एसडीओ कार्यालय में भूमि सुधार उप समाहर्ता विजय केरकेट्टा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में झंडोत्तोलन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. उप समाहर्ता ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 16 स्थानों पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. सभी सरकारी कार्यालय एवं संस्थान निर्धारित समयानुसार झंडोत्तोलन करेंगे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी विद्यालय प्रभात फेरी का आयोजन करेंगे, जो सुबह 4 बजे से 5:30 बजे तक संपन्न होगी. प्रभात फेरी के दौरान थाना प्रभारी द्वारा भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रभात फेरी के समय मेडिकल टीम तैनात रहे ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. स्वतंत्रता दिवस के दिन अनुमंडल क्षेत्र की सभी शराब एवं मांस-मछली की दुकानें बंद रहेंगी. इसका अनुपालन संबंधित बीडीओ, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत एवं थाना प्रभारी सुनिश्चित करेंगे। नगर पंचायत क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी., इसके अतिरिक्त, राजकीय उच्च विद्यालय के स्टेडियम में पत्रकार एकादश और प्रशासन एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए फैंसी मैच कमेटी का गठन किया गया. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव, अंचल अधिकारी शंभू राम, बीडीओ आशीष कुमार साहू, परितोष प्रियदर्शी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
