डीएवी में विद्यार्थियों के लिए लगा चिकित्सा शिविर
डीएवी में विद्यार्थियों के लिए लगा चिकित्सा शिविर
मेदिनीनगर. एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य परीक्षण प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के 11 वीं कक्षा के 25 छात्रों ने भाग लिया. छात्रों को ब्लड ग्रुप, ब्लड प्रेशर व बीएमआई परीक्षण का प्रशिक्षण दिया गया. इसका आयोजन विद्यालय के जीव-विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. जिसमें डॉ विजय कुमार गुप्ता ने छात्रों को प्रशिक्षण विधि के लिए मार्गदर्शन किया. विद्यालय के जीव विज्ञान शिक्षक तुषार घोष ने अहम भूमिका निभायी. विद्यालय की प्राचार्य इंद्राणी चटर्जी ने कहा कि छात्र विद्यालय में पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त कर परीक्षाओं की तैयारी में लग जाते हैं. किंतु इस तरह के प्रशिक्षण के बिना उनका प्रायोगिक ज्ञान पक्का नहीं हो पाता. यह वर्ग उन्हें कुछ नया सीखने, करके सीखने व उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा. उन्होंने आगंतुक प्रशिक्षक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकामना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
