मेडाल को दो महीना के लिए मिला विस्तार
मेदिनीनराय मेडिकल कॉलेज में स्थापित मेडल जांच केंद्र को 31 दिसंबर तक राज्य सरकार ने अवधि का विस्तार किया है.
मेदिनीनगर. मेदिनीनराय मेडिकल कॉलेज में स्थापित मेडल जांच केंद्र को 31 दिसंबर तक राज्य सरकार ने अवधि का विस्तार किया है. लेकिन संस्था के कर्मी कार्य करने को राजी नहीं है. मालूम हो कि 16 अक्टूबर से मेडाल जांच केंद्र कक्ष में ताला लटक रहा है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी हो रही है. एमएमसीएच में चिकित्सकों द्वारा मरीजों को इलाज करने के बाद निजी लैब में महंगा दाम पर जांच कराना पड़ रहा है. मेडाल के लैब मैनेजर निरंजन कुमार तिवारी ने बताया कि वर्ष 2015 में राज्य सरकार से 10 वर्षों के लिए एकरारनामा हुआ था, जो सात मई 2025 को समाप्त हो गया. इसके बाद 15 अक्टूबर तक अवधि विस्तार किया गया. 16 अक्टूबर से अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों का जांच मेडाल में बंद कर दिया गया. जोनल मैनेजर दिव्यांशु राजशेखर ने बताया कि दो माह के लिए सरकार ने एक्सटेंशन दिया है. लेकिन इस स्थिति में काम करना मुश्किल है. अवधि विस्तार खत्म होने के बाद संस्था ने एकरारनामा को लेकर इंतजार किया. लेकिन सरकार ने इस दिशा में कार्रवाई नहीं की. जिसके बाद लैब व जांच से संबंधित अन्य उपकरण को भेजने के लिए इंजीनियर को बुलाया गया है. एक-दो दिन के अंदर सभी समान को वापस भेज दिया जायेगा. अगर सरकार इस दिशा में एक वर्ष का अवधि विस्तार करती है तो मेडाल कर्मी पुन: कार्य करना शुरू करेंगे. इलाज कराने पहुंचे चैनपुर के लखिया देवी ने बताया कि बड़ा हॉस्पिटल में इलाज कराने पहुंचे थे. लेकिन इलाज कराने का कोई फायदा नहीं हुआ. जांच के लिए डाक्टर भेजे हैं. बिना जांच कराये ही वापस घर लौट रहे है.पांकी के महेंद्र राम ने बताया कि डाक्टर द्वारा जांच कराने के लिए भेजा गया है.निजी लैब में जांच कराने में काफी पैसा लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
