क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना प्राथमिकता : थाना प्रभारी

क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाना प्राथमिकता : थाना प्रभारी

By SHAILESH AMBASHTHA | August 9, 2025 10:29 PM

मेदिनीनगर. सदर थाना प्रभारी के रूप में लालाजी ने पदभार ग्रहण किया. पुलिसकर्मियों ने पदभार ग्रहण करने पर लालजी को बुके देकर स्वागत किया.सदर थाना प्रभारी लालजी ने पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया. उन्होंने कहा कि सदर थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त व शांतिपूर्ण बनाना मेरी प्राथमिकता होगी. पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों से समन्वय बनाकर जनता के लिए बेहतर कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सदर थाना क्षेत्र की जनता अपनी समस्या को लेकर बेझिझक सदर थाना आकर रख सकते हैं. समस्या का समाधान हर हाल में किया जायेगा. मौके पर सदर थाना के एसआइ रंजीत कुमार, नबी अंसारी, सुजीत पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, पंकज तिवारी, अरबिंद गुप्ता, चंद्रशेखर दूबे, तिलेश्वर रजक समेत कई लोग मौजूद थे. आदिवासी समाज के लोगों का स्वभाव है प्रकृति से प्रेम करना : छोटू

मेदिनीनगर. शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चियांकी के महादेव माडा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव चंद्रशेखर सिंह छोटू ने कहा कि आदिवासी समाज की संस्कृति और विरासत को संरक्षित रखने के लिए आजसू पार्टी दृढ़ संकल्पित है. जल, जमीन और जंगल की रक्षा का संकल्प केवल आदिवासी समाज ही निभा सकता है, क्योंकि उनका स्वभाव ही प्रकृति से प्रेम करना है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज पीढ़ी दर पीढ़ी प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाकर जीवन जीता आया है और हम सभी उनके ऋणी हैं. उनकी सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा और संरक्षण का संकल्प लेने का है. आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सतीश तिवारी ने जल, जंगल और जमीन के महत्व पर चर्चा की और आदिवासी समाज को प्रकृति का सच्चा संरक्षक बताया. समाजसेवी रविंद्र देव ने कहा कि हम सभी को आदिवासी संस्कृति से सीख लेकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए. श्री छोटू नेें सैकड़ों आदिवासी भाइयों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है