स्वच्छता को बनाये आदत व संस्कृति का हिस्सा : जीएम

फेयर माइन कार्बन ने उमवि राजहरा कोलियरी में मनाया स्वच्छता महोत्सव

By Akarsh Aniket | September 27, 2025 10:15 PM

फेयर माइन कार्बन ने उमवि राजहरा कोलियरी में मनाया स्वच्छता महोत्सव प्रतिनिधि, पड़वा राजहरा कोलियरी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में फेयर माइन कार्बन प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में स्वच्छता महोत्सव मनाया गया. इस अवसर निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जीएम सुभाष सिन्हा ने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता ही सेवा 2025 मनाया जा रहा है. यह एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पहल है. इसका उद्देश्य आम नागरिकों के साथ- साथ बच्चों की भागीदारी से स्वच्छता को आदत में शामिल करने व राष्ट्रीय संस्कृति का हिस्सा बनाने का अभियान है. इस अभियान में श्रमदान व स्वच्छता गतिविधियों को शामिल किया गया है. यह नागरिकों सहित बच्चों को साफ व स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए प्रेरित करते हैं. स्वच्छ वातावरण 2047 तक एक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में योगदान करेगा. पीआरओ अशोक मिश्रा ने कहा कि अभियान में स्वैच्छिक श्रमदान, स्वच्छता इकाइयों का रूपांतरण व लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना है. जन भागीदारी के साथ स्वच्छता को एक सामूहिक जिम्मेदारी बनाने का प्रयास है. निबंध लेखन व पेंटिंग प्रतियोगिता के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया. मौके पर कंपनी के चंद्रकांत तिवारी, विजयकांत झा, अंशु वर्मा, सिद्धार्थ दुबे, विकास मेहता, सौविक सरकार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है