तीन लाख की अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

उत्पाद विभाग को लकड़ाही गांव में अवैध शराब बनाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद विभाग की टीम ने की छापेमारी

By Prabhat Khabar | April 27, 2024 9:21 PM

मेदिनीनगर. पलामू उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार के निर्देश पर विभाग की टीम ने जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के लकड़ाही गांव में छापामारी कर राजेंद्र ठाकुर के मकान से तीन लाख का अंग्रेजी शराब बरामद किया. इस मामले में राजेंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिली थी कि लकड़ाही में अवैध शराब बनाने का काम चल रहा है. जिसके बाद शनिवार की देर शाम छापेमारी कर सैकड़ों बोतल में रखी 300 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि राजेंद्र ठाकुर के मकान में अवैध शराब बनाकर बोतलों में पैकिंग की जाती थी. छापेमारी में पैकिंग का सामान, बोतल, ढक्कन व रैपर सहित अन्य सामग्री बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version