बेलवाटिका चौक से शराब दुकान हटा, मुहल्लेवासियों ने हर्ष
महिलाअों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी
महिलाअों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी मेदिनीनगर. निगम क्षेत्र के बेलवाटिका चौक पर शराब दुकान का रविवार को हटाया गया. इसे लेकर मुहल्लेवासियों में हर्ष है. रविवार को दोपहर 12 बजे आभार कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर व गले लगाकर बधाई दी. मालूम हो कि स्टेशन रोड के नाम पर दुकान आवंटित किया गया था. लेकिन बेलवाटिका चौक पर दुकान संचालित किया जा रहा था. मुहल्लेवासी इसे लेकर काफी परेशान थे. सामाजिक कार्यकर्ता संजू सिंह का नेतृत्व में वित्त मंत्री, पलामू डीसी को ज्ञापन सौंपा गया था. जबकि वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव शर्मिला वर्मा के नेतृत्व में मंडल चंद्रा, कृष्ण प्रिया अग्रवाल, रागिनी वर्मा, अंकिता वर्मा , संध्या अग्रवाल, अर्चना कुमारी, सुषमा अग्रवाल, कौसर परवीन, रिया वर्मा, निकीता सहित अन्य महिलाओं ने पलामू के डीडीसी व उत्पाद अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर शराब दुकान हटाने की मांग की थी. इसे लेकर मुहल्लेवासियों ने आंदोलन छेड़ दिया था.संजू सिंह ने कहा कि यह है जनता की ताकत है. किसी तरह की कोई गलत काम करने के लिए छूट नहीं दिया जा सकता. उन्होंने बेलवाटिका वासियों की ओर से वित्त मंत्री का आभार जताया है. शर्मिला वर्मा ने कहा कि यह इलाका बुद्धिजीवियों का है. शराब दुकान खुल जाने से महिलाएं काफी परेशान थी. उन्होंने कहा कि मुहल्लेवासियों की एकजुटता से यह अभियान सफल हो पाया. इसे सफल बनाने में प्रदीप सिंह, बबलू चावला, ललन प्रसाद, गुंजन अग्रवाल, ओमप्रकाश मेहता, विवेक वर्मा, तजींदर सिंह, विरेंद्र स्वर्णकार, रवि स्वर्णकार, रोहित चौधरी, लड्डू खान,राजेश कुमार सोनी,और नवयुवक संघ बेलवाटिका के लोगों का विशेष योगदान रहा. मुल्लहेवासियों ने वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, डीसी समीरा एस, डीडीसी जावेद हुसैन, व उत्पाद अधीक्षक संजीत कुमार देव के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा कि जनहित के मुद्दे पर तमाम मुहल्ले वासी हमेशा एकजुट हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
