लिलिपुट प्ले स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारा में किया प्रार्थना
सिख समाज ने गुरुनानक देव जी का पावन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है.
मेदिनीनगर. सिख समाज ने गुरुनानक देव जी का पावन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर 23 अक्टूबर से शुरू प्रभातफेरी का समापन सोमवार को हुआ. शहर के बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा में गुरुग्रंथ साहब का दीवान सजा व विशेष रूप से प्रार्थना की गयी. नावाटोली में संचालित लिलिपुट प्ले स्कूल के बच्चों ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत बेलवाटिका स्थित गुरुद्वारा पहुंचे. गुरुनानक देव जी के जयंती के अवसर पर स्कूल के बच्चों ने गुरुद्वारा में विशेष प्रार्थना किया. माथा टेककर बच्चों ने गुरुग्रंथ साहब का दर्शन लाभ लिया और गुरुवाणी श्रवण किया.स्थानीय रागी ज्ञानी सुंदर सिंह व अनिकेत सिंह शबद गायन कीर्तन कर रहे थे. गुरुद्वारा का दर्शन व शबद गायन श्रवण कर स्कूल के बच्चे निहाल हो गये. विद्यालय की प्राचार्या रेणु गोयल ने बताया कि गुरुद्वारा में बच्चे श्रद्धा व भक्तिभाव के साथ पहुंचे और भजन-कीर्तन श्रवण कर मंत्रमुग्ध हो गये.कार्यक्रम के बाद गुरुद्वारा प्रबंधन ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया. गुरु सिंघ सभा कमेटी के प्रधान सरदार सतबीर सिंह राजा लिलिपुट प्ले स्कूल के सदस्य अनुज सिंह व प्राचार्या रेणु गोयल को सिरोपा देकर स्वागत किया. विद्यालय के निदेशक राजीव गोयल ने बताया कि गुरुद्वारा भ्रमण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को गुरुनानक देव के जीवन दर्शन व सिक्ख धर्म के इतिहास से अवगत कराना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
