वज्रपात से महिला सहित 15 बकरी की मौत
वज्रपात से महिला सहित 15 बकरी की मौत
चैनपुर. थाना क्षेत्र के बोकया गांव में आंधी-पानी के दौरान वज्रपात से 55 वर्षीय महिला चंपा देवी सहित 15 बकरी मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक महिला चंपा देवी शगुन चौधरी की पत्नी थी. जानकारी के अनुसार चंपा देवी बकरी को गांव के बाहर खेत में चरा रही थी. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गयी. इससे बचने के लिए महिला पेड़ के नीचे छुप गयी. तभी अचनाक वज्रपात हो गया, जिसमें चंपा व 15 बकरी की मौत हो गयी. घटना के बाद गांव के लोग जुटे और इलाज के लिए ले जाने का प्रयास किया. तभी महिला ने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने चैनपुर के अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी. घटना के बाद परिजनों का हाल रो-रोकर बेहाल है. सगुन चौधरी ने बताया कि बकरी पालन कर जीविकोपार्जन करते थे. प्रतिदिन चंपा बकरी चराने के लिए खेत के तरफ जाती थी. वज्रपात से जानमाल का भारी क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
